|
विस्फोट में पाँच सुरक्षाकर्मी घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नक्सल प्रभावित बस्तर के दंतेवाड़ा ज़िले में एक बम विस्फोट में पाँच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई गई है. रविवार की शाम यह विस्फोट उस समय हुआ जब वे एक बम को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले आठ फ़रवरी को इसी तरह एक बम को निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. उस विस्फोट में आठ लोग घायल भी हुए थे. रविवार की शाम हुआ विस्फोट दंतेवाड़ा के पालमवाया गाँव में हुआ है. अधिकारियों के अनुसार जिस बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही थी, वह एक टिफ़िन के डब्बे में रखा हुआ था. उस समय सुरक्षाकर्मी गश्त पर निकले हुए थे. गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि बस्तर के दंतेवाड़ा ज़िला इस समय नक्सली गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है और पिछले एक साल में यहाँ नक्सली वारदातों में बहुत सी जानें गई हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से सात सुरक्षाकर्मी मरे16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||