BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 22 फ़रवरी, 2007 को 20:45 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बजट सत्र पर महँगाई, चुनाव की छाया
 
संसद
वामपंथी दल महँगाई के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं
भारतीय संसद के शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में बढ़ती महँगाई और उत्तर प्रदेश की राजनीति का मामला उठ सकता है.

इस सत्र में रेल बजट 26 फरवरी और आम बजट 28 फरवरी को पेश होगा.

महँगाई के मुद्दे पर इस बार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार को विपक्ष के अलावा अपने सहयोगियों के विरोधों का भी सामना करना पड़ सकता है.

समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने का फ़ैसला कर चुकी है और सपा नेता कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश में मुलाय सिंह सरकार को बर्ख़ास्त करने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं.

लोकसभा में सपा के 38 सांसद है और ये नेता सत्र के दौरान कांग्रेस पर निशाना साध सकते हैं.

सहयोगी बने विरोधी

खाद्य पदार्थों और रोज़मर्रा की ज़रुरतों के अन्य सामानों के दाम बढ़ने के मसले पर सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दल बेहद नाराज़ दिख रहे हैं.

वर्ष 2004 में यूपीए गठबंधन के सत्ता संभालने के बाद देश में मुद्रास्फ़ीति दर सर्वोच्च स्तर पर है.

सीपीएम और सीपीआई पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि महँगाई पर काबू पाने में असफल रहने पर सरकार के ख़िलाफ़ वे सड़कों पर उतरेंगे.

उधर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सुरक्षा और आतंकवाद समेत अफ़जल की फाँसी का मसला उठा सकती है.

समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों के मद्देनज़र पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता पर भी सदन में गरमागरम बहस होने की संभावना है क्योंकि इस घटना के बाद भाजपा का कहना है कि 'अमन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.'

इनके अलावा ख़ुदरा कारोबार में विदेशी निवेश, विनिवेश और महिला आरक्षण विधेयक जैसे मसले उठ सकते हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी
02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रेल और आम बजट पेश करने की तैयारी
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'जापान परमाणु ऊर्जा में सहयोग दे'
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>