BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 08 फ़रवरी, 2007 को 02:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
चार शरणार्थी शिविर अगस्त तक बंद होंगे
 
शरणार्थी
पिछले तीन दशक से लाखों अफ़ग़ान पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं
पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह सीमा प्रांतों में अफ़ग़ान शरणार्थी शिविरों को इस साल अगस्त तक बंद कर देगा.

यह फ़ैसला एक आयोग ने लिया है जिसमें अफ़ग़ानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र दोनों के प्रतिनिधि शामिल थे.

यह निर्णय उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत पिछले तीन दशक से पाकिस्तान में शरणार्थी की तरह रह रहे लाखों अफ़गानों का पुनर्वास है.

हालांकि पाकिस्तान पिछले कुछ समय से कह रहा है कि ये शरणार्थी शिविर भी सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं.

लाखों शरणार्थी

एक अनुमान है कि चार शरणार्थी कैंपों में कोई तीन लाख अफ़ग़ान रहते हैं.

इनमें से दो उत्तर-पश्चिमी प्रांत में है और दो बलूचिस्तान में.

शरणार्थी शिविरों में संयुक्त राष्ट्र की गाड़ियाँ
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थियों को वापस भेजने में पाकिस्तान की मदद कर रहा है

बलूचिस्तान के कचागरी और जंगल पीर अलीज़ाई कैंप 15 जून तक बंद कर दिए जाएँगे जबकि जालोज़ई और गिर्डी जंगल कैंपों को 31 अगस्त तक बंद किया जाएगा.

यदि अफ़ग़ान नागरिक लौटना चाहें तो उन्हें इसके लिए सहायता मुहैया करवाई जाएगी, नहीं तो उन्हें किसी और कैंप में स्थानांतरित किया जाएगा.

दरअसल ये अफ़ग़ान उन तीन दशकों में भागकर पाकिस्तान की ओर आए थे जब अफ़ग़ानिस्तान युद्ध और गृहयुद्ध झेल रहा था.

हाल के महीनों में पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र ने मिलकर कोई बीस लाख शरणार्थियों का पंजीयन किया है.

पाकिस्तान चाहता है कि वर्ष 2009 तक सभी अफ़ग़ानों को वापस भेज दिया जाए.

लेकिन बहुत से शरणार्थी वापस नहीं लौटना चाहते क्योंकि न तो उनके पास ज़मीन बची है और न रहने की कोई जगह है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण
15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
लाखों अफ़ग़ानियों का पंजीकरण हुआ
05 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
पंजीकरण करा रहे हैं अफ़ग़ान शरणार्थी
01 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>