|
पाकिस्तान में फिर बर्ड फ़्लू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के क़रीब घातक बर्डफ़्लू के वायरस पाए गए हैं. संक्रमित मुर्गियों में से ज़्यादातर मर गई हैं या मार दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि उनकी समझ से यह बर्ड फ़्लू का अकेला मामला है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और भारत में बर्ड फ़्लू के 'एच 5 एन 1' वायरस पाए गए थे. उल्लेखनीय है कि 'एच 5 एन 1' वायरस से मनुष्य भी बीमार होकर मरने की स्थिति तक पहुँच सकते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी संभावना बहुत कम है. ब्रिटेन में हाल ही में बर्ड फ़्लू के वायरस पाए जाने के बाद एक लाख साठ हज़ार तुर्कियों को मार दिया गया था. पाकिस्तान के कृषि मंत्री मोहम्मद अफ़ज़ल का कहना है कि बर्डफ़्लू के वायरस रावलपिंडी में मुर्गियों में पाए गए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने उनके हलावे से कहा है कि मुर्गियों में 'एच 5 एन 1' वायरस पाए गए हैं. उन्होंने कहा, "वहाँ आसपास और कोई पोल्ट्री फार्म नहीं है इसलिए इसके फैलने की आशंका नहीं है." वैज्ञानिकों का कहना है कि 'एच 5 एन 1' वायरस अब तक बहुत घातक नहीं दिख रहे हैं क्योंकि ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्लामाबाद में बर्ड फ़्लू की पुष्टि16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बर्ड फ़्लू के मामलों की पुष्टि28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'एच5एन1 वायरस के लिए दवा विकसित'26 जुलाई, 2006 | विज्ञान भारत ने बर्ड फ़्लू का टीका विकसित किया16 जुलाई, 2006 | विज्ञान 'महामारी से 15 करोड़ लोगों पर ख़तरा'30 सितंबर, 2005 | विज्ञान बर्ड फ्लू जैसी महामारी का ख़तरा30 सितंबर, 2005 | विज्ञान बर्ड फ़्लू ने दो और जानें लीं02 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान बर्ड फ़्लू से जुड़े सवालों के जवाब26 जनवरी, 2004 | विज्ञान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||