|
हवाई अड्डे पर धमाका, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस का कहना है कि वहाँ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में एक धमाका हुआ है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ हथियारबंद लोग हवाईअड्डे में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी के बाद ये धमाका हुआ. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब अहमद शेरपाओ ने कहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारा जाने वाला व्यक्ति आत्मघाती हमलावर था. धमाके में मारे गए व्यक्ति की शिनाख़्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा है हमला करने वाले हथियारबंद गुट के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान में बम हमलों की लगातार हो रही घटनाओं की अगली कड़ी के रूप में ही इस धमाके को देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे को निशाना बनाकर हमलावरों ने अपनी ताक़त का एहसास दिलाने की कोशिश की है. पिछले महीने ही इस्लामाबाद के पाँच सितारा मैरियट होटल के पास शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए थे. इसके बाद पेशावर में भी बम धमाका हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शिया मस्जिद पर हमले के बाद कर्फ़्यू 30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में विस्फोट, 11 की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में बम धमाका, दो की मौत26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||