|
अजूबों की दौड़ में अब भी है ताज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लगता है कि ताज महल दुनिया के सात आश्चर्यों की नई सूची में भी अपनी जगह क़ायम रखने में कामयाब हो जाएगा. अब तक वह पहले सात में जगह बनाए हुए है. दुनिया के सात आश्चर्यों की नई सूची बनाने के लिए दुनिया भर के लोग वोट दे रहे हैं. 31 जनवरी तक मिले वोटों के मुताबिक़ पहले 21 स्मारकों में से ताज पहले सात में है. इस समय अंतिम सात में जिन स्मारकों के नाम हैं उनमें ताज महल के अलावा इटली का कोलोसियम, ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना, माचु पिच्चु, पेट्रा, गीज़ा के पिरामिड और इस्टर्न आइलैंड की मूर्तियाँ शामिल हैं. नए आश्चर्यो के अंतिम नतीजे आएँगे सात जुलाई 2007 को होना है यानी 07.07.07 को. ताज महल का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में 17वीं शताब्दी में करवाया था. सफ़ेद संगमरमर से बने इस स्मारक को दुनिया भर में प्रेम के प्रतीक के रुप में देखा जाता है. प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता करवा रही है न्यू सेवन वंडर्स डॉट कॉम नाम की वेबसाइट.
इसके लिए आयोजकों ने बाक़ायदा एक सूची तैयार की थी. इस सूची में शुरु में 77 नाम थे जो दुनिया भर के लोगों के मतों के आधार पर 21 स्मारकों तक आ गए. 31 जनवरी तक मिले मतों के आधार पर एक सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. वेबसाइट के मुताबिक़ अगली सूची सात मार्च को प्रकाशित की जाएगी. इस बीच आयोजकों का एक एयरशिप प्रचार भी कर रहा है. जिसकी शुरुआत ग्रीस से हुई थी और यह एयरशिप ताजमहल के ऊपर से पाँच दिसंबर को गुज़रा था. वैसे जब इस प्रतियोगिता के लिए ताज महल का नामांकन किया गया था तो बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय इसके प्रचार के लिए वहाँ पहुँचीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें रात में ताज देखना सस्ता हो सकता है28 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस ताज पर वक्फ़ का दावा ख़ारिज16 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ताज अपने नाम करने की कोशिश13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस रात में देख रहे हैं लोग ताज25 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस ऐश्वर्या ने माँगे ताज के लिए वोट01 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस ताजमहल की मीनार झुकने का विवाद21 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस ताजमहल 350 साल का हुआ27 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस ताज में पानी घुसने का ख़तरा | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||