BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 29 जनवरी, 2007 को 10:51 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू
 
गोरखपुर
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीजेपी के स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ्तारी के बाद आज वहां हिंसा हुई है.

राज्य सरकार ने गोरखपुर के जिलाधिकारी हरि ओम को हटा दिया है और उनके स्थान पर गृह विभाग के विशेष सचिव राकेश गोयल को तैनात किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ की कल रात हुई गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया जिस दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया है.

प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस और कई अन्य वाहनों में आग लगा दी. स्थिति तब बिगड़ी जब उपद्रवियों ने एक रेलगाड़ी में भी आग लगाने की कोशिश की.

स्थानीय पुलिस अधिकारी पी के अग्रवाल ने समाचार एजेंसी प्रेट्र को बताया कि ज़िले के चार इलाक़ों में कर्फ्यू लगाया गया है.

आदित्यनाथ को कल शाम उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वो ज़िले के उपद्रवग्रस्त इलाक़ों में जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें 150 समर्थकों के साथ जेल भेज दिया गया.

अधिकारियों के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा भी गोरखपुर पहुंच गए हैं और उन्होंने बताया कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. सभी संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि मुहर्रम का शांतिपूर्ण जूलुस निकाला जाएगा और जूलुस को उपद्रग्रस्त इलाक़ों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

गोरखपुर के चार इलाक़ों राजघाट, कोतवाली और तिवारीपुर में 27 जनवरी से ही कर्फ़्यू लगा हुआ था. आज इसमें सात घंटे की ढील दी गई थी लेकिन फिर हिंसा भड़कने के कारण कर्फ़्यू लगा दिया गया.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
गोरखपुर में दंगा, एक की मौत
27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>