|
गोरखपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. बीजेपी के स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ की गिरफ्तारी के बाद आज वहां हिंसा हुई है. राज्य सरकार ने गोरखपुर के जिलाधिकारी हरि ओम को हटा दिया है और उनके स्थान पर गृह विभाग के विशेष सचिव राकेश गोयल को तैनात किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ की कल रात हुई गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया जिस दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाठीचार्ज तक करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस और कई अन्य वाहनों में आग लगा दी. स्थिति तब बिगड़ी जब उपद्रवियों ने एक रेलगाड़ी में भी आग लगाने की कोशिश की. स्थानीय पुलिस अधिकारी पी के अग्रवाल ने समाचार एजेंसी प्रेट्र को बताया कि ज़िले के चार इलाक़ों में कर्फ्यू लगाया गया है. आदित्यनाथ को कल शाम उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वो ज़िले के उपद्रवग्रस्त इलाक़ों में जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें 150 समर्थकों के साथ जेल भेज दिया गया. अधिकारियों के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा भी गोरखपुर पहुंच गए हैं और उन्होंने बताया कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. सभी संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का शांतिपूर्ण जूलुस निकाला जाएगा और जूलुस को उपद्रग्रस्त इलाक़ों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गोरखपुर के चार इलाक़ों राजघाट, कोतवाली और तिवारीपुर में 27 जनवरी से ही कर्फ़्यू लगा हुआ था. आज इसमें सात घंटे की ढील दी गई थी लेकिन फिर हिंसा भड़कने के कारण कर्फ़्यू लगा दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रोज़गारोन्मुख पाठ्यक्रम बनाए जाएँ'05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस गोरखपुर में दंगा, एक की मौत27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||