|
धमाके में चार पाकिस्तानी सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक बम हमले में पाकिस्तानी सेना के चार सैनिक मारे गए हैं और नौ घायल हो गए हैं. सेना के प्रवक्ता शौक़त सुल्तान ने यह जानकारी दी. वज़ीरिस्तान के मुख्य शहर मिरान शाह के पास सेना की गाड़ी पर ये हमला किया गया. पिछले सप्ताह वायु सेना ने चरमपंथियों के एक संदिग्ध कैंप पर हमला किया था. इस हमले के बाद स्थानीय क़बायली नेताओं ने बदला लेने की बात कही थी लेकिन अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. सेना ने बताया कि मिरान शाह के बाहरी इलाक़े के खज़ोरी चेकपोस्ट के पास ये हमला हुआ. शांति समझौता मेज़र जनरल सुल्तान ने बताया, "प्रशासनिक गाड़ियों का एक क़ाफ़िला बन्नू-मिरान शाह रोड से होकर गुज़र रहा था कि तभी सफेद रंग की एक कार क़ाफ़िले के पास आई और एक तेज धमाका हुआ जिसकी वजह से चार सैनिक मारे गए और नौ घायल हो गए. इसमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. मेरे ख़याल से ये एक आत्मघाती हमला है. हम अभी और जानकारी जुटा रहे हैं." तालेबान समर्थित चरमपंथियों के साथ हुए विवादास्पद शांति समझौते के बारे में क़बायली नेताओं का कहना है कि प्रशासन समझौते की शर्तों पर फिर से विचार करे. तालेबान समर्थित नेताओं और पाकिस्तान सरकार के बीच शांति समझौते के बाद वज़ीरिस्तान में आपसी संघर्षों में कमी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने की संघर्षविराम की घोषणा 25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी वज़ीरिस्तान में समझौता05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाक ने 'चरमपंथियों' को निशाना बनाया16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हवाई हमला16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||