http://www.bbcchindi.com

रविवार, 17 दिसंबर, 2006 को 18:08 GMT तक के समाचार

अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा

अमरीका का कहना है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को तटस्थ रहने के प्रयास करने चाहिए. ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में अगले महीने चुनाव होने हैं.

अमरीका की बांग्लादेश में राजदूत पेट्रेशिया बुटेनिस ने राजधानी ढाका में आयोजित एक सेमिनार में कहा कि अंतरिम सरकार ने हमेशा तटस्थ नहीं रहतीं हैं जिसके नतीजे देश को भुगतने पड़ते हैं.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेग़म ख़ालिदा ज़िया ने पाँच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अक्तूबर में इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके बाद राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने अंतरिम सरकार की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी.

विपक्षी दल आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर ख़ालिदा ज़िया के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है.

पिछले कुछ दिनों में अंतरिम सरकार के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिसमें अब तक 44 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

इसको देखते हुए अंतरिम सरकार के मुखिया राष्ट्रपति इयाजुद्दीन अहमद ने सभी ज़िला मुख्यालयों में सेना तैनात करने का आदेश दे दिया था.

उनका कहना है कि क़ानून और व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के लिए यह क़दम उठाया गया है.

राष्ट्रपति के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अंतरिम सरकार में शामिल मंत्री स्तर के चार सलाहकारों ने इस्तीफ़ा दे दिया था.