रविवार, 10 दिसंबर, 2006 को 11:16 GMT तक के समाचार
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि सुरक्षा बलों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों की जाँच के लिए एक उच्चस्तरीय जाँच समिति गठित कर दी गई है.
एंटनी ने वादा किया कि समिति इस सिलसिले में जो भी सिफ़ारिश करेगी उसे सरकार बिना देरी किए लागू करेगी.
प्रणव मुख़र्जी की जगह रक्षा मंत्रालय संभालने के बाद एंटनी पहली बार भारत प्रशासित कश्मीर के दौरे पर हैं.
उन्होंने कहा कि भारत प्रशासित कश्मीर के अशांत और दुर्गम इलाक़ों में मुस्तैद जवानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जाएगी और सुविधाओं का स्तर भी बढ़ाया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के तीनो अंगों को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा.
आत्महत्या
कुछ दिनों पहले ही भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में कर्नल रैंक के सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी पंकज झा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
ग़ौरतलब है कि पिछले महीने ही श्रीनगर में एक समारोह में बोलते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जेजे सिंह ने कहा था कि हर साल औसतन 100 भारतीय सैनिक आत्महत्या कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि आत्महत्या के ऐसे मामले चरमपंथियों से प्रभावित क्षेत्रों में ज़्यादा देखने को मिल रहे हैं.
पिछले कुछ महीनों में राज्य में सेना के लोगों में आत्महत्या के मामलों में तेज़ी नज़र आई है.
इससे पहले ऐसी चार घटनाओं में नौ सैनिकों ने या तो ख़ुद को जान से मार दिया या फिर अपने साथियों की हत्या कर दी.
इन आत्महत्याओँ के लिए जो एक कारण बताए जा रहे हैं, उसके मुताबिक लंबे समय तक कठिन और तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करने के कारण भी ऐसी घटनाएँ हो सकती हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि सैनिकों को छुट्टी न मिलना, व्यक्तिगत या घरेलू कारणों से भी इस तरह की घटनाएँ हो सकती हैं.