रविवार, 03 दिसंबर, 2006 को 17:34 GMT तक के समाचार
असित जौली
बीबीसी संवाददाता, चंडीगढ़
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के समर्थकों ने तरनतारन ज़िले में रविवार को शिव सैनिकों पर हमला किया. इस हमले में शिव सेना के छह सदस्य घायल हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ताओं ने शिव सैनिकों पर उस समय हमला किया जब वे सिख नेता और उनके दल के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे.
ख़बरों के अनुसार पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष मान ने हाल में एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में शिव सेना की आलोचना की थी.
इसके विरोध में शिव सैनिक उनका पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे.
इस संघर्ष के बाद और हिंसा की आशंका के मद्देनज़र तरनतारन के बाज़ार बंद हो गए.
पाकिस्तान के सीमावर्ती इस ज़िले में अब तनाव है, हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.
तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिन्हा का कहना है कि इस क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.
ज़्यादातर हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसमें उनके नेता भाई राम सिंह भी शामिल हैं.
साथ ही घायलों को तरनतारन के ज़िला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.