http://www.bbcchindi.com

रविवार, 03 दिसंबर, 2006 को 12:12 GMT तक के समाचार

रक्षा सचिव पर हमला: दो गिरफ़्तार

श्रीलंका में रक्षा सचिव गोथाबाया राजपक्षे के काफ़िले पर हुए आत्मघाती बम हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इस आत्मघाती हमले में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई रक्षा सचिव गोथाबाया राजपक्षे तो बच गए थे लेकिन दो लोगों की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे.

गिरफ़्तार किए गए लोगों में उस मोटर रिक्शा का मालिक भी शामिल है, जिसमें विस्फोटक रखा गया था.

आत्मघाती धमाके में इस मोटर रिक्शा का नंबर प्लेट नष्ट नहीं हो पाया था.

इसी आधार पर पुलिस इसके मालिक तक पहुँच पाई. गिरफ़्तार लोगों में मोटर रिक्शा मालिक का एक दोस्त भी है.

सरकार ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है.

सरकार का ये भी कहना है कि हमले का निशाना राष्ट्रपति के भाई और रक्षा सचिव गोथाबाया राजपक्षे थे.

तमिल विद्रोहियों ने इस आत्मघाती हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.