BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'मेरी तुलना सोरेन के मामले से न करें'
 
नवजोत सिंह सिद्वू
नवजोत सिंह सिद्वू को कोर्ट ने दोषी करार दिया है
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

हालांकि नवजोत सिद्धू ने बीबीसी को बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से उनका इस्तीफ़ा लोकसभा अध्यक्ष ने मंज़ूर नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के मुताबिक उन्हें एक दूसरा पत्र लिखकर दोबारा इस्तीफ़ा पेश करना पड़ेगा जिसमें सीधे तौर पर बस इतना लिखा होना चाहिए कि वो संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

इससे पहले शुक्रवार को सौंपे गए इस्तीफ़े में उन्होंने विस्तार के साथ इस बात का भी ज़िक्र किया है कि वो अपना इस्तीफ़ा क्यों सौंप रहे हैं.

सिद्वू पंजाब के अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद चुने गए थे.

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ग़ैर इरादतन हत्या के मामले में दोषी करार दिया है.

सिद्धू ने बीबीसी से कहा, "मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा सौंप दिया है. फिलहाल मामला न्यायालय के विचाराधीन है. इस बारे में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है पर मेरे मामले की तुलना शिबू सोरेन के मामले से हरगिज़ नहीं की जानी चाहिए."

मामला

ये मामला वर्ष 1988 का है. सिद्धू पर आरोप था कि उन्होंने गुरनाम नाम के एक व्यक्ति की पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

 मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा सौंप दिया है. फिलहाल मामला न्यायालय के विचाराधीन है. इस बारे में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है पर मेरे मामले की तुलना शिबू सोरेन के मामले से हरगिज़ नहीं की जानी चाहिए
 
नवजोत सिंह सिद्धू

निचली अदालत ने सिद्धू को इस मामले में पहले बरी कर दिया था लेकिन वर्ष 1999 में हाईकोर्ट में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की गई थी.

अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने सिद्धू को धारा 304 की उपधारा दो के तहत दोषी ठहराया है.

हाईकोर्ट के दो सदस्यों के पीठ ने अपने शुक्रवार के फ़ैसले में अभी सिर्फ़ सिद्धू को दोषी करार दिया है.

न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल और न्यायमूर्ति बलदेव सिंह ने इस मामले में सज़ा तय करने के लिए बुधवार का दिन तय किया है.

राजनीति तेज़

भाजपा सांसद के ख़िलाफ़ इस मामले के सामने आने के बाद भाजपा के तेवर ढीले पड़ते नज़र आ रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि शिबू सोरेन के शशिनाथ झा हत्याकांड में दोषी पाए जाने के मामले में भाजपा अभी तक काफ़ी आक्रामक मुद्रा में नज़र आती दिख रही थी.

ऐसे में नवजोत सिंद्धू के ख़िलाफ़ यह आरोप साबित होने से भाजपा को अपना आक्रामक रवैया छोड़ना पड़ सकता है क्योंकि वो ख़ुद भी इस मसले पर घेराव से बचना चाहेगी.

नवजोत सिंह सिद्धू
सिद्धू अमृतसर से भाजपा सांसद चुने गए थे
उधर पंजाब में अगले वर्ष संभावित चुनावों में कांग्रेस अदालत के इस फ़ैसले का राजनीतिक इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगी.

इस फ़ैसले का असर सिद्धू के तेवरों पर भी पड़ा है और हमेशा की तरह मज़ाक और हंसी के अंदाज़ में बात करने वाले सिद्धू अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते समय कुछ संभलकर बोलते हुए और गंभीर नज़र आए.

दूसरे सांसद

नवजोत सिंह सिद्धू दूसरे सांसद हैं जिनको हत्या से जुड़े किसी मामले में हाल के दिनों में दोषी पाया गया है.

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शिबू सोरेन को दोषी पाया था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

फ़ैसले के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत दोषी
28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रियदर्शिनी के हत्यारे को मौत की सज़ा
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>