मंगलवार, 10 अक्तूबर, 2006 को 20:03 GMT तक के समाचार
नैटो कमांडर जनरल डेविड रिचर्ड्स ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ मंगलवार को चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष के बारे में बातचीत की.
पाकिस्तान के एक प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत आपसी सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी.
इस मुलाक़ात को लेकर इसलिए उत्सुकता थी क्योंकि ऐसे बयान आ रहे थे कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई तालेबान की मदद कर रही है. जबकि पाकिस्तान इस आरोप का खंडन करता आया है.
पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि एक घंटे चली बैठक में दोनों पक्षों के बीच चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई.
उनका कहना था, '' जनरल रिचर्ड्स यहाँ अफ़ग़ानिस्तान में नैटो की बढ़ती भूमिका और आतंकवाद के ख़िलाफ़ सहयोग पर बातचीत करने आए हैं.''
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से मुलाक़ात से पहले जनरल रिचर्ड्स ने कहा कि चरमपंथ के ख़िलाफ़ संघर्ष के मामले में और किया जाना चाहिए.
रॉयटर समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने जियो टीवी से बातचीत में कहा, '' हाँ, हम सभी इस दिशा में और कदम चाहते हैं क्योंकि परेशानी अब भी बनी हुई है.''
पिछले दिनों कई अफ़ग़ान राजनेताओं ने यह आरोप लगाया था कि आईएसआई तालेबान की मदद कर रही है. लेकिन राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने इन आरोपों से इनकार किया था.
हाल ही में नैटो सेना को पूरे अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण सौंप दिया गया है. पहले नियंत्रण अमरीकी सेना के पास था.
नैटो सेना को दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है.