http://www.bbcchindi.com

शुक्रवार, 06 अक्तूबर, 2006 को 10:47 GMT तक के समाचार

सुबीर भौमिक
बीबीसी संवाददाता, गुवाहाटी से

असम में 11 सुरक्षा कर्मियों की 'हत्या'

पूर्वोत्तर राज्य असम में पुलिस ने बताया है कि आदिवासी विद्रोहियों ने रेलवे सुरक्षा दस्ते के 11 लोगों की हत्या कर दी है.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह हुए इस हमले में रेलवे सुरक्षा बल के कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं.

उत्तरी कछार ज़िले में हुई इस घटना में मारे गए इन 11 लोगों में से सात सुरक्षाकर्मी हैं जबकि एक एकाउंटेंट और तीन वाहन चालक हैं.

असम पुलिस के जाँच प्रमुख खगेन सरमाह ने बीबीसी को बताया कि यह हमला तब हुआ जब रेलवे का यह सुरक्षा दस्ता कुछ मजदूरों को पास की एक जगह पर पहुँचा रहा था जहाँ रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि इन धमाकों के पीछे दिमासा जनजाति के विद्रोहियों का हाथ हो सकता है.

आशंका

ग़ौरतलब है कि विद्रोही संगठन दिमा हलम दागो (डीएचडी) का एक धड़ा भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है पर दूसरा धड़ा अब भी सक्रिय है.

यह गुट अपनी माँग पर अड़ा हुआ है कि दिमासा जनजाति के लोगों के लिए एक अलग प्रांत बनाया जाए.

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि शुक्रवार के हमलों के पीछे इसी गुट का हाथ हो सकता है हालांकि किसी भी विद्रोही संगठन ने अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

असम में ऐसे कई अलगाववादी संगठन हैं जो कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपने लिए पृथक राज्य की माँग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.