BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 03 अक्तूबर, 2006 को 19:26 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
डेटा की चोरी की ख़बर से खलबली
 

 
 
कॉल सेंटर
डॉटा चोरी की ख़बर से भारत के बीपीओ क्षेत्र को नुक़सान हो सकता है
ब्रिटेन का एक टीवी चैनल भारत की बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिंग यानी बीपीओ कंपनियों से गोपनीय डेटा की चोरी का सनसनीखेज खुलासा गुरुवार को करने जा रहा है.

इस ख़बर से भारत के सूचना तकनीक क्षेत्र में खलबली मच गई है.

कहा जा रहा है कि इस चैनल का एक रिपोर्टर क़रीब एक साल तक भारतीय बीपीओ कंपनियों में डेटा की सुरक्षा की खामियों की खुफ़िया तौर पर जानकारी लेता रहा.

चैनल यह दिखाने की कोशिश करेगा कि रिश्वत देकर भारतीय बीपीओ कंपनियों से डेटा कितनी आसानी से हासिल किया जा सकता है.

आईटी क्षेत्र की कंपनियों के संगठन नैसकॉम के अध्यक्ष किरण कार्णिक ने चैनल से कहा है कि वह इस मामले की तह तक पहुँचने में उनकी मदद करे.

धोखाधड़ी के इस सनसनीखेज खुलासे से चार अरब डॉलर के भारत में तेजी से उभर रहे इस उद्योग पर विपरीत असर पड़ सकता है.

 सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. भारत ने बीपीओ क्षेत्र में खासी प्रतिष्ठा हासिल की है और हम किसी हाल में सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकते हैं
 
किरण कार्णिक, अध्यक्ष नैसकॉम

अमरीका और यूरोप की बड़ी बड़ी कंपनियाँ भारत की बीपीओ कंपनियों को अपना काम आउटसोर्स करती हैं. लाखों ग्राहकों के गोपनीय जानकारियाँ इन बीपीओ कंपनियों के पास सुरक्षित रहती हैं.

ऐसे में अगर चैनल के ये दावे सही हैं तो भारतीय कंपनियों को भारी नुक़सान झेलना पड़ सकता है.

लगभग 30 फीसदी की सालाना दर से बढ़ रहे इस उद्योग का मानना है कि पश्चिमी देशों में भी इस तरह के मामले होते रहते हैं और यह बहुत गंभीर मसला नहीं है.

इस उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सुरक्षा के अनेक उपायों के बाद भी धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता.

नैसकॉम के अध्यक्ष किरण कार्णिक का कहना है, '' सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. भारत ने बीपीओ क्षेत्र में खासी प्रतिष्ठा हासिल की है और हम किसी हाल में सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकते हैं.''

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'उच्च शिक्षा 20 प्रतिशत जनता को मिले'
26 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लौट के हुनरमंद घर को आए
01 मई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>