|
गुरुवार से नैटो सेना संभालेगी कमान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटो ने कहा है कि उसकी सेना गुरुवार से पूरे अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण अपने हाथों में लेगी. अभी अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी हिस्से का नियंत्रण अमरीकी सैनिकों के हाथ में है. इस साल जुलाई में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण नैटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सेना को सौंपा गया था. अभी अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिकों की संख्या 32 हज़ार है. पूरे अफ़ग़ानिस्तान का नियंत्रण नैटो को सौंपे जाने के बावजूद अमरीका के आठ हज़ार सैनिक अल क़ायदा सदस्यों को पकड़ने का अपना अभियान जारी रखेंगे. इन अमरीकी सैनिकों का नियंत्रण अमरीकी कमान के पास ही होगा. नैटो के नियंत्रण वाले इलाक़ों का विस्तार तो हो रहा है लेकिन पिछले दिनों नैटो के सैनिक कमांडरों ने स्पष्ट किया था कि उनके पास पर्याप्त सैनिक नहीं हैं. हिंसा हाल ही में नैटो ने सदस्य देशों से अपील की थी कि वे ढाई हज़ार सैनिक और उपलब्ध कराएँ. कुछ दिनों पहले नैटो के महासचिव याप डी हूप स्कैफ़र ने एक बयान में कहा था कि नैटो सैनिक वहाँ अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नैटो का अफ़ग़ानिस्तान में टिकना काफ़ी अहम है. इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुनार में विद्रोहियों के साथ हुए संघर्ष में तीन सैनिक मारे गए हैं. इनमें से दो अमरीकी सैनिक और एक अफ़ग़ान सैनिक है. कुनार प्रांत के पेच ज़िले में हुए इस संघर्ष में तीन अमरीकी सैनिक घायल भी हुए हैं. सैनिक अधिकारियों के मुताबिक़ घायल सैनिकों का इलाज असदाबाद में चल रहा है. घायल सैनिकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल में आत्मघाती हमला, 12 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में नैटो का विस्तार सही'29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब पूरा अफ़ग़ानिस्तान नैटो के ज़िम्मे28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हमलों में तेज़ी28 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस करजई और बुश ने चरमपंथ पर चर्चा की26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़-करज़ई में फिर आरोप-प्रत्यारोप21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||