सोमवार, 25 सितंबर, 2006 को 02:03 GMT तक के समाचार
श्रीलंका की नौसेना का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों के 11 नावों को नष्ट कर दिया है जिसमें कम से कम 70 तमिल विद्रोही मारे गए हैं.
नौसेना के मुताबिक त्रिंकोमली बंदरगाह से 80 किलोमीटर दूर समुद्र में विद्रोहियों यानी एलटीटीई के साथ पाँच घंटे तक समुद्री संघर्ष चला.
इस संघर्ष में पाँच नौसेनिकों के भी घायल होने की ख़बर है.
नौसेना ने एलटीटीई के 25 नावों को निशाना बनाया जिनमें कम से कम 11 डूब गए और दो में आग लग गई.
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक एलटीटीई के पोतों को दक्षिणी दिशा में बढ़ता देख पहले उन पर हवाई हमला किया गया, फिर नौसेना के जहाज आगे बढ़े.
पुलिस प्रमुख पर्सी परेरा ने कहा, "इस हमले में उनके (विद्रोहियों के) 11 नाव डूब गए और लगभग 70 विद्रोही मारे गए."
उनका कहना है कि हमले में एलटीटीई का एक वरिष्ठ नौसैनिक कमांडर भी मारा गया है.
नौसेना के मुताबिक विद्रोहियों के नाव हथियारों से भरे हुए थे. हालाँकि अभी तक एलटीटीई की ओर से इस संघर्ष की पुष्टि नहीं हुई है.
ग़ौरतलब है कि दो हफ़्ते पहले ही दोनों पक्षों में नार्वे की राजधानी ओस्लो में बातचीत शुरु करने पर सहमति बनी थी.
श्रीलंका में पिछले 20 वर्षों से आंतरिक संघर्ष चल रहा है. वर्ष 2002 में वहाँ की सरकार और एलटीटीई के बीच संघर्षविराम समझौता हुआ था.
दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता का सिलसिला इस वर्ष जुलाई में टूट गया और एक बार फिर कई मोर्चों पर लड़ाई शुरु हो गई.
इस संघर्ष में इस वर्ष सैंकड़ों लोग मारे गए हैं और हज़ारों विस्थापित हुए हैं.