|
भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ पर चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ओर भारत और पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व शांतिप्रक्रिया को आगे बढ़ाने की चर्चा कर रहा है और दूसरी ओर पंजाब में बीएसएफ़ सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं पर चिंता जता रहा है. पंजाब के अमृतसर में दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में हुई घुसपैठ की कई घटनाओं पर बीएसएफ़ ने चिंता जताई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह दो युवकों की गोली मारनी पड़ी. अधिकारियों का कहना है कि रुकने और समर्पण के आदेश न मानने के बाद गोली चलानी पड़ी. उनका कहना है कि कोई 25 वर्ष की उम्र के ये दोनों युवक पाकिस्तानी नागरिक हैं और सीमापार करने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को भी बीएसएफ़ ने दो युवकों को गाली मार दी थी. वे दोनों बांग्लादेश के नागरिक थे. इससे पहले रविवार की रात को गश्ती दल ने हथियारबंद लोगों के एक दल को रोकने की कोशिश की थी लेकिन वे अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुरक्षा अधिकारियों ने पंजाब में इस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल के दिनों में घुसपैठ की घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इससे पहले कुछ बरसों में इस इलाक़े में इस तरह की घटनाएँ नहीं हो रही थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें तारबंदी के बावज़ूद हो रही है घुसपैठ29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर आठ चरमपंथी मारे गए30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संघर्ष में पाँच 'घुसपैठिए' मारे गए14 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर धमाकों पर विवाद19 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||