|
मुशर्रफ़ को 'सार्थक' बातचीत की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने उम्मीद जताई है कि गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के दौरान उनकी भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 'सार्थक' बातचीत होगी. ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की क्यूबा के हवाना शहर में मुलाक़ात होने की उम्मीद की जा रही है. हवाना रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' बातचीत से कोई नतीजा निकले, वो ऐसी कोशिश करेंगे.'' मुंबई में लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार धमाकों के बाद दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय बातचीत बंद है. इन धमाकों में 183 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने पत्रकारों को बताया,'' इस मुलाक़ात का कोई ख़ास एजेंडा नहीं है. दोनों नेता व्यापक बातचीत करेंगे और इसमें कश्मीर विवाद, शांति प्रक्रिया और अन्य मुद्दे शामिल होंगे.'' शांति प्रक्रिया में मुश्किलें दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने के बारे में बातचीत हो सकती है. मुंबई बम धमाकों के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ताओं को स्थगित किया था तभी से गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन पर सभी की नज़रें लगीं हुईं हैं. भारत के विदेश सचिव श्याम सरन का कहना था, " प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच मुलाक़ात संभव है. दो दिनों का सम्मेलन है. 15 या 16 तारीख़ में से किसी भी दिन दोनों नेता मिल सकते हैं." राष्ट्रपति मुशर्रफ़ अपनी यात्रा के पहले चरण में बेल्जियम जाएँगे, उसके बाद हवाना में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो अमरीका जाएँगे जहाँ उनकी अमरीकी राष्ट्रपति बुश से मुलाक़ात होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें क्यूबा में मिलेंगे मनमोहन और मुशर्रफ़01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ की आत्मकथा में करगिल भी25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ की पेशकश से संतुष्ट नहीं भारत21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता में रुकावट आतंकवादियों की जीत'20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान अपने वादे पर अमल करे'16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों को मुशर्रफ़ की चेतावनी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||