|
मालेगाँव में धमाकों के बाद कई जगह कर्फ़्यू, तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में हुए बम धमाकों में कम से कम 32 लोगों की मौत के बाद, वहाँ कई इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है. मालेगांव में पिछले कई वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा हुई है और इसीलिए इस बार पुलिस और राजनीतिक नेताओं ने लोगों को समझाने बुझाने की काफ़ी कोशिश की है. महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री आरआर पाटिल के अनुसार नासिक ज़िले के मालेगांव में एक मस्जिद के पास तीन धमाके हुए जिनमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा घायल हो गए. धमाके उस समय हुए जब बहुत से मुसलमान जुमे की नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए थे. सांप्रदायिक सदभाव की अपील स्थानीय विधायक शेख़ रशीद ने बीबीसी को बताया कि दो धमाके एक साथ बड़े क़ब्रिस्तान में हुए और उसके पाँच मिनट बाद एक और धमाका मुशावरत चौक में हुआ. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री शिवराज पाटिल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इस घटना की निंदा करते हुए, लोगों से संयम बरतने और शांति और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने की अपील की है. मालेगाँव स्थित एनएन वाडिया डिस्पेंसरी के डॉक्टर एलएन चौहान ने बीबीसी से बातचीत में बताया है कि उनके अस्पताल में 25 लाशें पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में 125 लोग घायल अवस्था में लाए गए थे जिनमें से 25 लोगों की हालत गंभीर थी. उनका कहना था कि गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज की पूरी सुविधा उनकी डिस्पेंसरी में न होने की वजह से इन लोगों को दूसरे बड़े अस्पतालों में भेज दिया गया है. डॉक्टर चौहान ने बताया कि जिन 100 लोगों को मामूली चोटें आई थीं उन्हें मरहम पट्टी करके घर भेज दिया गया है. नमाज़ के वक्त धमाका मालेगाँव का मुशावरत चौक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है और शुक्रवार को लोग नमाज़ अदा करने के लिए वहाँ बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे.
पुलिस महानिदेशक पसरीचा ने कहा कि पूरे राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और केंद्रीय सुरक्षाबलों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि सीआरपीएफ की 24 कंपनियाँ यानि लगभग तीन हज़ार जवान महाराष्ट्र रवाना कर दिए गए हैं. ग़ौरतलब है कि जुलाई में मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिनमें 182 लोगों की मौत हो गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मालेगाँव में धमाकेभारत और पड़ोस एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस ने पत्रकार को गिरफ़्तार किया31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||