|
'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक डिप्टी कमांडर को मार दिया है. उधमपुर-डोडा क्षेत्र के पुलिस उपमहानिदेशक ललित इंदु मोहंती ने बीबीसी को बताया कि पुलिस को हिज़्बुल के डिप्टी कमांडर बिल्लू गुज्जर के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाक़े की घेराबंदी कर दी और उधमपुर ज़िले के मंगलकुंडी गाँव में हुई मुठभेड़ में वो मारा गया. पुलिस के अनुसार बिल्लू गुज्जर का असली नाम मोहम्मद वसीम था और वो इस इलाक़े में पिछले 15 साल से सक्रिय था. पुलिस का कहना है कि इस चरमपंथी पर पाँच लाख रुपए का इनाम घोषित था और उसके पास से सैटेलाइट फ़ोन और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस उपमहानिदेशक का कहना था कि बिल्लू गुज्जर अनेक हत्याओं में शामिल था और उसके आतंक की वजह से उसके विषय में कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता बताया. ग़ौरतलब है कि भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच 1989 से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में 60 हज़ार से अधिक लोगों की जानें जा चुकीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर में दो चरमपंथी मारे गए'24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शांति प्रक्रिया में बाधा से आशंकित कश्मीरी31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हत्या के विरोध में प्रदर्शन09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||