रविवार, 06 अगस्त, 2006 को 10:06 GMT तक के समाचार
भारतीय राज्य महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात से कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे हज़ारों लोग प्रभावित हुए हैं.
राज्य के विदर्भ क्षेत्र में बारिश के चलते पिछले तीन दिनों में कम से कम 10 लोगों के बह जाने का ख़बर है. मुंबई में भी बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है.
नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बाँध में पानी का स्तर ऊपर उठा है और इसकी वजह से आसपास के इलाक़ों में भी पानी भर गया है.
नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर ने कहा है कि बांध की वजह से पानी में जो ठहराव आया है उससे कई गाँवों में बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है.
हालाँकि अधिकारियों का कहना है कि वो बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. जगह-जगह पर राहत शिविरों की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं कई अन्य ज़िलों से भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है.
अन्य राज्य भी प्रभावित
भारत के कई दूसरे राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
आंध्रप्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण कम से कम 63 लोग मारे गए हैं.
उधर उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले से भी बाढ़ के चलते हज़ारों लोगों के बेघर होने की सूचना मिली है.