http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 03 अगस्त, 2006 को 12:37 GMT तक के समाचार

बाढ़ और ज़मीन धँसने से 32 की मौत

पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और ज़मीन धँसने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.

बाढ़ और भूस्खलन में जो लोग मारे गए हैं उनमें ज़्यादातर वे लोग हैं जो अक्तूबर 2005 में आए भूकंप के प्रभावित थे और जो अस्थाई शिविरों में रह रहे थे.

उस भूकंप में लगभग 80 हज़ार लोग मारे गए थे और अब भी बहुत से लोग शिविरों में जीवन जीने को मजबूर हैं.

मानशेरा में एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि दस लोग तब मारे गए जब उनके शिविर ज़मीन धँसने से बाढ़ में बह गए. इनमें पाँच बच्चे भी थे.

मानशेरा में जो पांच लोग ज़ख़्मी हो गए थे उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर में स्थित बटगराम ज़िले में पाँच लोगों की मौत उस समय हो गई जब झरना फट पड़ा और उसके पानी ने किनारों को तोड़कर बाढ़ का रूप ले लिया जिसमें अस्थाई शिविर बह गए. मारे गए पाँच लोगों में चार बच्चे थे.

तीन अन्य लोग बालाकोट के निकट एक इलाक़े में तीन लोगों की मौत हो गई. अक्तूबर 2005 के भूकंप में बालाकोट सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले इलाक़ों में से एक है.

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कराची में भी नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें से सात बच्चे थे. इनमें से तीन उस समय मौत का शिकार हो गए जब उनके घरों की ज़मीन धँस गई और बाक़ी बाढ़ में बह गए.

पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाक़े भी भारी बारिश का शिकार हुए हैं जहाँ हाल के सप्ताहों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. कुछ फ़सलों को भी नुक़सान हुआ है.