BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 31 अगस्त, 2006 को 22:39 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
जम्मू कश्मीर गठबंधन सरकार मुश्किल में
 
ग़ुलाम नबी आज़ाद
ग़ुलाम नबी आज़ाद की गठबंधन सरकार मुश्किल में नज़र आ रही है
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर की गठबंधन सरकार परेशानी में नज़र आ रही है.

सरकार में शामिल पीपु्ल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने उपमुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के नेता मुज़फ्फर हुसैन बेग को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है.

पार्टी ने यह क़दम उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने के लिए उठाया है. उनकी जगह अब्दुल अज़ीज़ ज़रगर को विधायक दल का नेता चुना गया है.

पार्टी ने ज़रगर को उपमुख्यमंत्री बनाने की सिफ़ारिश की है. अभी वो गठबंधन सरकार में कृषि मंत्री हैं.

इसके पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती राज्य के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद से मिली थीं और उनसे मुज़फ्फर हुसैन बेग के वित्त और क़ानून विभाग अपनी ही पार्टी के एक अन्य नेता को सौंपने का अनुरोध किया था.

लेकिन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया था.

इससे नाराज़ होकर पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई और इसमें मुज़फ्फर हुसैन बेग को हटाने का फ़ैसला किया गया.

ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में इस समय कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की साझा सरकार है.

जब सरकार बनी थी, उस वक्त समझौता हुआ था कि पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद पहले तीन साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे और उसके बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद 2002 में राज्य के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने नवंबर, 2005 में कांग्रेस को सत्ता सौंप दी और उनकी जगह ग़ुलाम नबी आज़ाद मुख्यमंत्री बने.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'
30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुफ़्ती-सोनिया बैठक में फ़ैसला नहीं
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जम्मू कश्मीर में राजनीतिक संकट
26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शहरी निकाय चुनाव में पीडीपी आगे
06 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>