|
बरनाला के बेटे पर बलात्कार का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के विधायक और तमिलनाडु के राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे गगनजीत सिंह बरनाला को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. गगनजीत सिंह बरनाला पर आरोप है कि उन्होंने अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया है कि ये नौकरानी गगनजीत सिंह के यहाँ कई महीनों से काम कर रही थी. लेकिन विधायक गगनजीत सिंह के एक क़रीबी रिश्तेदार ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी के साथ बातचीत में इस मामले को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया. दूसरी ओर चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि धूरी के विधायक गगनजीत सिंह बरनाला पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 'निराधार हैं आरोप' पुलिस के मुताबिक़ शनिवार शाम को इस नौकरानी को गंभीर हालत में शहर के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने इस नौकरानी का इलाज किया. अब उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन गगनजीत सिंह के एक क़रीबी रिश्तेदार का कहना था कि ये अगले साल फ़रवरी में होने वाले चुनावों के संदर्भ में उनके प्रतिद्वंद्वियों की ओर से रोड़े अटकाने का प्रयास है. उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया. उनका दावा था कि गगनजीत सिंह पर पहले कभी भी ऐसे आरोप नहीं लगे और वे इस तरह के व्यक्ति नहीं है जो महिलाओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ करें. गगनजीत सिंह को चंडीगढ़ में सेक्टर-3 के पुलिस थाने में रखा गया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह ने बीबीसी को बताया कि उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बलात्कार मुक़दमों के लिए महिला जज04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दो सुनवाई में बलात्कार मामले का फ़ैसला02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बलात्कार के मामले में सांसद को जेल12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जैकब ज़ूमा बलात्कार के आरोप से बरी08 मई, 2006 | पहला पन्ना विदेशी पर्यटक से बलात्कार का मामला19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में 12 साल की सज़ा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||