|
सहायता एजेंसी के दो कर्मचारी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांसीसी सहायता एजेंसी एक्शन अगेंस्ट हंगर का कहना है कि श्रीलंका के मुट्टूर कस्बे में उसके दो और कर्मचारियों की लाशें मिली हैं. इससे पहले रविवार को इसी एजेंसी के 15 कर्मचारियों की लाशें मुट्टूर से मिली थीं. हत्या की इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय जगत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. ये घटना उस समय हुई है जब श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच एक बाँध से पानी छोड़ने को लेकर संघर्ष चल रहा था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर सहायता एजेंसी के कर्मचारियों को मारने का आरोप लगाया है. ऐसा माना जा रहा है कि जिन दो लोगों की लाशें मंगलवार को एक कार से मिली हैं, वे सहायता एजेंसी के परिसर पर हमले के समय वहाँ से भागने की कोशिश कर रहे थे. एक्शन अगेंस्ट हंगर संस्था ने इलाक़े में अपना काम स्थगित कर दिया है. एजेंसी का कहना है कि वो पोस्ट मॉर्टम के नतीजों का इंतज़ार कर रही है. श्रीलंका सरकार ने इन कर्मचारियों की मौत की घटना की स्वतंत्र जाँच का वादा किया है. एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने श्रीलंका सरकार से जाँच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद लेने का आग्रह किया है. एक्शन अगेंस्ट हंगर संस्था का कहना है कि जिन 15 लोगों की रविवार को हत्या की गई वे दिसंबर 2004 में आई सूनामी से प्रभावित श्रीलंकाई लोगों की मदद कर रहे थे. संस्था के निदेशक बिनोएट मिरीबेल ने कहा कि अपने 25 सालों में एंजेंसी को इतना भारी नुकसान कभी नहीं उठाना पडा. संस्था श्रीलंका में बने रहने पर अब पुनर्विचार कर रही है. मुट्टूर में श्रीलंका सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष करीब दो हफ़्ते पहले शुरू हुआ था जब विद्रोहियों ने एक बाँध के गेट बंद कर दिए जिससे कई गाँवों में पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कर्मचारियों की मौत की स्वतंत्र जाँच'07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'सहायता एजेंसी के 15 लोगों की मौत'06 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका का विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैनिक बम धमाके में मारे गए31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष फैला, मुस्लिम इलाक़े से भागे'02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई का मुट्टूर पर क़ब्ज़े का दावा03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भीषण लड़ाई के कारण लोगों का पलायन04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई विद्रोही मुट्टूर से हटे'05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||