http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 17 जुलाई, 2006 को 03:18 GMT तक के समाचार

फ़ैसल मोहम्मद अली,
बीबीसी संवाददाता

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 26 की मौत

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के एक हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

यह हमला राज्य के दंतेवाड़ा के अराबोर इलाक़े में हुआ है जहां एक सरकारी शिविर लगा हुआ था.

दंतेवाड़ा के पुलिस सुपरिटेंडेंट ओ पी पाल ने बीबीसी को बताया कि मरने वालों की संख्या अब 26 तक पहुंच गई है जबकि घायलों की संख्या 23 है.

पाल ने बताया कि नक्सलियों ने 23 लोगों का अपहरण भी कर लिया है और शिविर के साथ बनी 121 छोटी झोपड़ियां भी जला दी हैं.

इससे पहले राज्य के गृहमंत्री रामविचार नेताम ने बताया था कि दंतेवाड़ा में इस तरह के 27 सरकारी शिविर हैं जहां पचास हज़ार से अधिक लोगों को माओवादियों से सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है.

निशाना

यह पूछे जाने पर कि शिविरों को ही निशाना बनाना क्या सुरक्षा के लिए चिंता नहीं है तो नेताम ने कहा कि नक्सलियों ने पहले एक पुलिस चौकी पर हमला किया और जब सारी पुलिस चौकी बचाने में लगी तो नक्सलियों ने सरकारी शिविर को निशाना बनाया.

दंतेवाड़ा के जिलाधीश टी आर पिसदा ने घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

यह हमला सोमवार तड़के किया गया है. दंतेवाड़ा में पहले भी इस तरह के नक्सली हमले होते रहे हैं.

सलवा जुडुम राज्य सरकार द्वारा माओवादियों के ख़िलाफ तैयार किया गया एक संगठन है जिसका मानवाधिकार संगठन विरोध करते रहे हैं क्योंकि इसके तहत आदिवासियों को उनके घरों से हटाकर शिविरों में रखा जाता है.

ऐसे ही शिविरों पर माओवादियों का हमला हुआ है और ख़बर है कि कई शिविरों को जला दिया गया है.