शनिवार, 08 जुलाई, 2006 को 22:32 GMT तक के समाचार
अमरीकी नेतृत्व वाली संयुक्त सेना का कहना है कि उन्होंने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुई लड़ाई में कम से कम दस संदिग्ध तालेबान लड़ाकों को मार दिया है.
दक्षिणी प्रांत कंधार और ज़ाबुल में हुई लड़ाई में कई अन्य घायल हुए हैं.
संयुक्त सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि इस लड़ाई में संयुक्त सेना के आठ जवान और अफ़ग़ान सेना का एक जवान घायल हुआ है.
हेरात में घटी एक अन्य घटना में स्पेन की शांति सेना के साथ काम कर रहा पेरू का एक जवान मारा गया जबकि चार अन्य घायल हो गए.
अफ़ग़ानिस्तान में इस वर्ष तालेबान और उनके सहयोगियों की हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
इस समय संयुक्त सेना अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी भाग से तालेबान को खदेड़ने के लिए एक बड़ी कार्रवाई कर रही है.
वर्ष 2001 में तालेबान सरकार को हटाए जाने के बाद से ये संयुक्त सेना की बड़ी सैन्य कार्रवाई है.
जो आठ सैनिक घायल हुए हैं उनमें से दो कनाडा के हैं. शेष की नागरिकता के बारे में इस समय कोई ख़बर नहीं है.