|
पोटा दोबारा लागू हो-आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पोटा कानून दोबारा लागू करने की माँग की है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने मुंबई विस्फोटों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के दौरान बहस की शुरुआत करते हुए केंद्र की यूपीए सरकार पर 'आतंकवाद' से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए धमाके पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद के 25 वर्षों की बड़ी घटनाओं में से एक है. आडवाणी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर को छोड़ कर देश के अन्य हिस्सों में इस वर्ष 'आतंकवादी ' घटनाओं में मरने और घायल होने वालों की संख्या पिछले 25 वर्षों में सबसे अधिक है. बदलते माहौल में उन्होंने यूपीए सरकार से वोट बैंक की राजनीति को दरकिनार करते हुए आतंकवाद निरोधक कानून यानी पोटा को दोबारा लागू करने की माँग की. लालू का जवाब केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और शिवसेना के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यूपीए सरकार 'आतंकवाद' से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने अपने अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, " एनडीए सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए जसवंत सिंह खुद 'आतंकवादियों' को छोड़ने कंधार गए और दक्षिणा भी दे आए. आप ही के समय में संसद पर हमला हुआ और आप हमें पाठ पढ़ा रहे हैं." राजद अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे मीडिया में जगह पाने की कवाएद कर रहे हैं. इस बीच राज्य सभा में मुंबई धमाकों पर विशेष चर्चा की माँग कर रहे भाजपा और शिव सेना के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए. लाभ का पद विधेयक पेश विपक्ष के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने मँगलवार को विवादास्पद लाभ का पद विधेयक मूल स्वरुप में राज्यसभा में पेश किया. इस पर बुधवार को बहस होने की संभावना है. ग़ौरतलब है कि पिछले 17 मई को यह विधेएक संसद से पारित होने के बाद राष्टपति एपीजे अब्दुल कलाम की मंजूरी के लिए भेजा गया था. राष्ट्रपति ने कुछ सवाल उठाते हुए इसे पुनर्विचार के लिए मंत्रिमंडल को वापस भेज दिया था. लेकिन मंत्रिमंडल ने विधेयक में बिना कोई फेरबेदल किए दोबारा संसद की मंजूरी देकर राष्ट्रपति के पास भेजने का फ़ैसला किया. | इससे जुड़ी ख़बरें संसद में पहले ही दिन हंगामा24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस बदल रही है आतंक की परिभाषा22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में पहली गिरफ़्तारियाँ21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता में रुकावट आतंकवादियों की जीत'20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: कौन है शक के दायरे में?12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||