|
'संसद अंतरराष्ट्रीय संधियों की पुष्टि करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वामपंथी दलों ने माँग उठाई है कि सभी अंतरराष्ट्रीय संधियों की पुष्टि भारतीय संसद में होनी चाहिए और संसद वो मानक भी तय करे जिनके आधार पर भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर आगे बढ़ा जा सकता है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामदलों की समन्वय समिति की बैठक के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश कारत ने पत्रकारों को ये बताया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वामदलों ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर अमरीकी संसदीय समितियों में हुई चर्चा पर चिंता जताते हुए कहा कि ये भारत की 'स्वतंत्र परमाणु तकनीक के विकास से मेल नहीं खाता.' प्रकाश कारत ने परमाणु समझौते के संदर्भ में हर वर्ष अमरीकी संसद के भारत को 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करने के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को बताया दिया गया है वामदल ये मुद्दा संसद में उठाएँगे. लेबनान पर इसराइली हमलों के संदर्भ में उनका कहना था कि भारत को दोनो पक्षों से अपील करने से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने माँग उठाई कि भारत को इसराइल से हथियारों की ख़रीद स्थगित कर देनी चाहिए. समन्वय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और वाम दलों के कई नेताओं ने भाग लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान मामले पर संसद में बहस की मांग05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने ईरान के ख़िलाफ़ मतदान किया04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाई अड्डा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने खुदरा क्षेत्र को और उदार बनाया24 जनवरी, 2006 | कारोबार कांग्रेस ने दी वामपंथियों को चेतावनी22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में नया राजनीतिक मोर्चा11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान पर सरकार और वामदल एकमत21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||