|
चरमपंथियों से लड़ाई पर करज़ई के सवाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों से निपटने के तरीक़े पर पुनर्विचार करना चाहिए. करज़ई का बयान ऐसे दिन आया है जब अमरीका ने पूर्वोत्तर अफ़ग़ानिस्तान में अपने चार और सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. गुरूवार को राजधानी काबुल में करज़ई ने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में हर हफ़्ते सैंकड़ो अफ़गान नागरिकों की मौत अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लगातार आगाह करता रहा हूँ. हम उनसे तौर-तरीक़े बदलने को भी कह रहे हैं." करज़ई ने कहा कि बेहतर ये सुनिश्चित करना होगा कि चरमपंथियों को पैसा और प्रशिक्षण उपलब्ध नहीं हो सके. काबुल से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार करज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों की आलोचना कर देश में सुरक्षा के बदतर हाल के मद्देनज़र बढ़ रही हताशा को स्वर दिया है. ज़वाहिरी का वीडियो इस बीच अल-क़ायदा चरमपंथी संगठन में दूसरे नंबर के सबसे प्रमुख व्यक्ति माने जाने वाले अयमन अल-ज़वाहिरी ने अफ़गानों से अपने देश में मौजूद विदेशी सैनिकों के ख़िलाफ़ उठ खड़े होने का आहवान किया है. एक इस्लामी वेबसाइट पर डाले गए तीन मिनट के वीडियो में ज़वाहिरी ने कथित अधर्मी ताक़तों को अफ़ग़ानिस्तान से खदेड़े जाने का आहवान किया है. ज़वाहिरी ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान और ख़ास कर काबुल के मुसलमान भाइयों, मुजाहिदीनों के साथ एकजुट हो जाओ ताकि आक्रमणकारी ताक़तों को देश से निकाला जा सके." अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति करज़ई ने अल-क़ायदा को अफ़ग़ानिस्तान का दुश्मन बताया है. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की दुर्दशा के लिए अल-क़ायदा ज़िम्मेवार है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीस विद्रोही मारे गए: अफ़ग़ान सेना21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कार्रवाई तेज़ हुई18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान ठिकाने पर हमला, 40 मारे गए17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'नैटो सैनिक नई रणनीति से काम लेंगे'04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||