BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 22 जून, 2006 को 11:22 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
चरमपंथियों से लड़ाई पर करज़ई के सवाल
 
अमरीकी सैनिक
करज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान विदेशी बलों के तौर-तरीक़े पर नाख़ुशी जताई
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों से निपटने के तरीक़े पर पुनर्विचार करना चाहिए.

करज़ई का बयान ऐसे दिन आया है जब अमरीका ने पूर्वोत्तर अफ़ग़ानिस्तान में अपने चार और सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

गुरूवार को राजधानी काबुल में करज़ई ने कहा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में हर हफ़्ते सैंकड़ो अफ़गान नागरिकों की मौत अस्वीकार्य है.

उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को लगातार आगाह करता रहा हूँ. हम उनसे तौर-तरीक़े बदलने को भी कह रहे हैं."

करज़ई ने कहा कि बेहतर ये सुनिश्चित करना होगा कि चरमपंथियों को पैसा और प्रशिक्षण उपलब्ध नहीं हो सके.

काबुल से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार करज़ई ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों की आलोचना कर देश में सुरक्षा के बदतर हाल के मद्देनज़र बढ़ रही हताशा को स्वर दिया है.

ज़वाहिरी का वीडियो

इस बीच अल-क़ायदा चरमपंथी संगठन में दूसरे नंबर के सबसे प्रमुख व्यक्ति माने जाने वाले अयमन अल-ज़वाहिरी ने अफ़गानों से अपने देश में मौजूद विदेशी सैनिकों के ख़िलाफ़ उठ खड़े होने का आहवान किया है.

 अफ़ग़ानिस्तान और ख़ास कर काबुल के मुसलमान भाइयों, मुजाहिदीनों के साथ एकजुट हो जाओ ताकि आक्रमणकारी ताक़तों को देश से निकाला जा सके.
 
ज़वाहिरी का संदेश

एक इस्लामी वेबसाइट पर डाले गए तीन मिनट के वीडियो में ज़वाहिरी ने कथित अधर्मी ताक़तों को अफ़ग़ानिस्तान से खदेड़े जाने का आहवान किया है.

ज़वाहिरी ने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान और ख़ास कर काबुल के मुसलमान भाइयों, मुजाहिदीनों के साथ एकजुट हो जाओ ताकि आक्रमणकारी ताक़तों को देश से निकाला जा सके."

अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति करज़ई ने अल-क़ायदा को अफ़ग़ानिस्तान का दुश्मन बताया है. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की दुर्दशा के लिए अल-क़ायदा ज़िम्मेवार है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान ठिकाने पर हमला, 40 मारे गए
17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना
10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>