http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 11 मई, 2006 को 01:07 GMT तक के समाचार

सोनिया के प्रतिद्वंद्वियों की ज़मानत ज़ब्त

रायबरेली लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 4.17 लाख मतों के अंतर से जीती हैं. उनका कोई प्रतिद्वंद्वी ज़मानत नहीं बचा सका.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार गांधी-नेहरू परिवार में पहली बार किसी को इतनी बड़े अंतर से चुनावी जीत मिली है.

दिल्ली स्थित अपने निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को उन्हें जिताने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने अपने चुनाव कार्यक्रम की देखरेख के लिए राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं के काम की सराहना भी की.

उन्होंने कहा, "यह राजनीतिक मूल्यों की जीत है. असम में भी हम सरकार बनाएंगे. हालांकि केरल और पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों को देखकर कुछ निराशा ज़रूर हुई है पर राजनीति में जीत और हार तो लगी रहती है."

यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले समय में राहुल गांधी को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है, उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है.....देखेंगे."

इस बार समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे और सांसद अखिलेश यादव से संभाली थी.

दूसरी ओर सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटे और बेटी राहुल और प्रियंका ने संभाली थी.