http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 10 मई, 2006 को 23:34 GMT तक के समाचार

पाँच राज्यों में मतों की गिनती शुरू

पाँच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पांडिचेरी के विधानसभा चुनावों और रायबरेली लोकसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है.

सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरु हुई और कुछ ही घंटों के भीतर पूरे परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

चुनाव आयोग के अनुसार सैकड़ों मतगणना केंद्रों की स्थापना की गई है. सभी जगह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया गया था, जिससे मतों की गिनती का काम जल्दी ख़त्म हो जाएगा.

राज्यों के परिणाम

जिन पाँच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से सबसे दिलचस्प मुक़ाबला तमिलनाडु में माना जा रहा है.

वहाँ जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार सत्ता में है और करुणानिधि के नेतृत्ववाले विपक्षी दल द्रमुक से उसे कड़ी चुनौती मिली है.

यहाँ विधानसभा की 234 सीटें हैं. दोनों दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए रंगीन टीवी से लेकर मुफ़्त चावल तक तरह-तरह के प्रलोभन दिए हैं.

पश्चिम बंगाल सातवीं बार फिर से वामपंथी दलों के मार्चे के लौटने की सूरत नज़र आ रही है.

294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी इतिहास में पहली बार वहाँ चुनाव प्रक्रिया एक महीने से ज़्यादा समय तक चली और पाँच चरणों में मतदान हुआ.

वहाँ चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे.

केरल में कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ़) की सरकार है और विकास के मुद्दे पर लड़े गए चुनावों में वामपंथी गठबंधन (यूडीएफ़) मज़बूत दिखाई दे रहा है. वहाँ विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.

असम (126 सीटें) में भी कांग्रेस की स्थिति बहुत मज़बूत दिखाई नहीं दे रही है. जबकि मतदान के बाद हुए सर्वेक्षणों में कहा गया है कि 30 सीटों वाली पांडिचेरी विधानसभा में कांग्रेस का कब्ज़ा बरकरार रहेगा.

रायबरेली

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट इस समय देश के सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में से है.यहाँ से कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव मैदान में हैं.

हाल ही में लाभ के पद के विवाद के बाद लोकसभा से इस्तीफ़ा देने के बाद सोनिया गाँधी ने दोबारा चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया.

भाजपा ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपने तेज़तर्रार नेता विनय कटियार को मैदान में उतारा था.

रायबरेली में सवाल ये नहीं पूछा जा रहा है कि कौन जीतेगा, क्योंकि उत्सुकता इस बात को लेकर है कि सोनिया गाँधी कितने मतों से जीतेंगी.