सोमवार, 10 अप्रैल, 2006 को 11:01 GMT तक के समाचार
अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाक़े में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक डॉक्टर सहित पाँच स्वास्थ्य कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है.
बाग़दीस प्रांत में के गवर्नर इनायतुल्लाह इनायत ने बताया कि हमलावरों ने एक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर गोलियाँ चलाईं.
एक अन्य घटना में हिलमंद प्रांत में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग मारे गए हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में पिछले कुछ समय में हिंसा की घटनाएँ बढ़ी हैं.
बाग़दीस प्रांत के सुदूर इलाक़े में स्थित क्लिनीक पर किसने हमला किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
गवर्नर इनायतुल्लाह इनायत ने कहा, "क्लिनीक इस इलाक़े के लिए बहुत अहम है, इस इलाक़े में यह इकलौता स्वास्थ्य केंद्र था."
गवर्नर ने बताया कि हमलावरों ने स्वास्थ्य केंद्र में आग लगा दी.
हिलमंद प्रांत में पुलिसकर्मी नवा ज़िले में अफ़ीम की खेती रोकने के लिए गश्त लगा रहे थे तभी धमाका हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई.
इसके अलावा ग्रेश्क ज़िले में अमरीकी सैनिकों के लिए रसद ले जा रहे एक ट्रक पर भी हमला किया गया, अधिकारियों ने संदेह प्रकट किया है कि यह हमला तालेबान छापामारों ने किया था.
इस हमले में एक ट्रक ड्राइवर मारा गया और दूसरा ट्रक ड्राइवर लापता है.
हिंसा की घटनाएँ अफ़ग़ानिस्तान की नवगठित सरकार के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं और इससे इस धारणा को बल मिल रहा है कि करज़ई सरकार का नियंत्रण राजधानी काबुल से बाहर नहीं है.