|
मनु शर्मा, सात अन्य को ज़मानत मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड के सिलसिले में दिल्ली के एक न्यायालय ने हरियाणा के मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र मनु शर्मा और सात अन्य अभियुक्तों को ज़मानत दे दी है. एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के वॉरंट जारी किए गए हैं क्योंकि वे मंगलवार को न्यायालय में पेश नहीं हुए. इन सभी को सात साल पहले हुई इस घटना के सिलसिले में मार्च में निचली अदालत ने बरी कर दिया था. लेकिन व्यापक प्रदर्शनों और जनता के दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की दोबारा जाँच और अभियुक्तों की रिहाई के ख़िलाफ़ याचिका दायर करने की घोषणा की थी. दिल्ली की अदालत ने इसके बाद अभियुक्तों के ज़मानती वॉरंट जारी किए थे. मॉडल जेसिका लाल की वर्ष 1999 में दिल्ली के एक रेस्तरां में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले तो कुछ गवाहों ने कहा था कि हरियाणा के मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र मनु शर्मा ने गोली चलाई थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने ऐसे बयान वापस ले लिए. मनु शर्मा शुरु से ही गोली चलाने से इनकार करते आए हैं. अब दिल्ली की अदालत ने सभी अभियुक्तों से 15 मई को होने वाली सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद रहने के लिए कहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जेसिका मामले में हाईकोर्ट में अपील 13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका हत्याकांड की नए सिरे से जाँच06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका हत्याकांड की दोबारा जाँच संभव27 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका मामले में पुलिस को नोटिस24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका लाल हत्याकांड के अभियुक्त बरी21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||