|
अफ़ग़ानिस्तान में फिर तालेबान से 'झड़पें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़गानिस्तान में पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों और तालेबान की झड़पों में 14 तालेबान लड़ाके या तो मारे गए हैं या फिर घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार ज़ाबुल प्रांत में शनिवार रात को पुलिस नाकों पर हमले किए. पुलिस के अनुसार लगभग तीस तालेबान लड़ाकों ने क़लात ज़िले में नाकों पर हमले किए और इसके बाद दोनो पक्षों में 'झड़पें' शुरु हो गईं. पुलिस का कहना था कि इन 'झड़पों' में कोई पुलिसकर्मी मारा नहीं गया है. लेकिन तालेबान ने झड़पें होने से इनकार किया है. ख़ुद को तालेबान का प्रवक्ता कहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कम से कम एक पुलिस नाके को आग लगा दी गई और सात पुलिसकर्मियों को मार दिया गया है. महत्वपूर्ण है कि ये झड़पें कंधार में शुक्रवार को हुई झड़पों के बाद हुई हैं जिनमें सौ से ज़्यादा तालेबान लड़ाकों की सुरक्षाकर्मियों से भिड़ंत हुई थी. इन झड़पों में 41 तालेबान लड़ाके मारे गए थे. कंधार प्रांत के गवर्नर असदुल्लाह खालिद के अनुसार वहाँ संघर्ष में अफ़गान सुरक्षा बलों के छह जवान भी मारे गए थे. अभियान में अमरीकी सैनिक भी अफ़गान सुरक्षाबलों की मदद कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ख़त्म नहीं हुआ है तालेबान09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ान महिलाओं का कार चलाना08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'हमले में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'03 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में चार क़ैदी फ़रार11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमला05 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'नैटो को तालेबान से निपटना होगा'18 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||