|
अमरीकी ख़रीद रहे हैं चोरी के पेन-ड्राइव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में एक अहम हवाई अड्डे के नज़दीक के एक बाज़ार में अमरीकी सैन्य अधिकारी इन दिनों ख़रीददारी में जुटे हुए हैं. वे कंप्यूटर के पुराने पेन ड्राइव ख़रीद रहे हैं. दरअसल ये पेन-ड्राइव कभी चोरी चले गए थे और इनमें से कई में सेना की संवेदनशील जानकारियाँ हैं. ऊँगलियों के आकार के ये पेन ड्राइव काबुल के बाहरी हिस्से में स्थित बगराम हवाई अड्डे के पास बाज़ार में बिक रहे हैं. इन्हें हवाई अड्डे से ही चुराया गया था. इस बात की जाँच के आदेश भी दे दिए गए हैं कि बगराम में सुरक्षा व्यवस्था में ऐसी ख़ामी क्यों और कैसे थी. अमरीका सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट माइक कोडी ने कहा है कि वे इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि अभी जाँच जारी है. लेकिन समाचार एजेंसी एपी ने बाज़ार में बिक रहे पेन ड्राइव में से 40 को कंप्यूटर पर लगाकर देखा. एजेंसी का कहना था कि इनमें से अधिकांश तो खाली थे और कुछ काम नहीं कर रहे थे लेकिन तीन में डेटा था. एजेंसी के अनुसार इसमें कुछ सैनिकों का परिचय था और एक में हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति की अफ़ग़ानिस्तान यात्रा के दौरान उनके विमान की एयर फ़ोर्स-वन की तस्वीरें थीं. एक दूकानदार ने बताया कि कुछ अमरीकी सैनिक एक बक्से में अफ़गानी रुपए लेकर आए थे और उन्होंने वो सब पेन ड्राइव ख़रीद लिए जो उपलब्ध थे. दुकानदारों का कहना है कि सैनिक कोई भी क़ीमत अदा करने को तैयार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें नए ज़माने का ओरिगैमि कंप्यूटर09 मार्च, 2006 | विज्ञान अफ़ग़ानिस्तान पर भारत का बढ़ता प्रभाव13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चाभी वाला लैपटॉप सिर्फ़ 100 डॉलर में29 सितंबर, 2005 | विज्ञान अफ़ग़ानिस्तान में स्वास्थ्य केंद्र पर हमला10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अफ़ग़ानिस्तान में तीन समझौते10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रांतीय स्पीकर की गोली मार कर हत्या01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कंप्यूटर म्यूज़ियम को गेट्स का तोहफ़ा17 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान गूगल की महाभंडारण योजना09 मार्च, 2006 | विज्ञान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||