|
गोविंदा को मिल रही हैं धमकियाँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेता और मुंबई उत्तर से कांग्रेस पार्टी के सांसद गोविंदा को धमकियाँ मिल रही हैं. उनके भाई कीर्ति कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कांग्रेस आलाकमान और केंद्रीय गृहमंत्रालय को इसके बारे में सूचना दे दी गई है. महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री और कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने गोविंदा से इस बारे में बात की थी लेकिन उन्होंने विस्तार से कोई चर्चा नहीं की. कीर्ति कुमार ने यह नहीं बताया है कि धमकियाँ किससे मिल रही हैं और क्यों मिल रही हैं. उन्होंने कहा, "गोविंदा और उनके परिवारजनों को फ़ोन पर धमकियाँ दी जा रही हैं." एक टेलीविज़न चैनल पर चल रही ख़बरों के आधार पर जब उनसे पूछा गया कि क्या ये धमकियाँ अंडरवर्ल्ड माफ़िया दाउद इब्राहिम से मिली हैं तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में अटकलें लगाना ठीक नहीं होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कीर्ति कुमार ने कहा, "ये बहुत गंभीर मसला है और इसके बारे में अटकलें लगाने से अच्छा है कि जाँच एजेंसियों को काम करने दिया जाए." उल्लेखनीय है कि गोविंदा सफल फ़िल्म अभिनेता रहे हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में वे उत्तर मुंबई से वे कांग्रेस की टिकट पर जीतकर संसद में पहुँचे थे. हाल ही में उन्होंने फ़िल्मों में फिर से काम करना शुरु किया है और उनकी कुछ फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं. थोड़े दिनों पहले एक टेलीविज़न चैनल ने दाउद इब्राहिम की एक पार्टी में अभिनेता के रुप में गोविंदा के कथित रुप से शामिल होने का एक वीडियो प्रसारित किया था. कई बरस पुराने इस टेप में दाऊद के अलावा उनके छोटे भाई अनीश और छोटा राजन को भी दिखाया गया था. गोविंदा ने इस टेप के बारे में कहा था कि एक राजनीतिक साज़िश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन नहीं किया था कि वे दाऊद की पार्टी में गए थे. कांग्रेस पार्टी ने इस टेप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी अभिनेत्री के साथ गोविंदा 18 जनवरी, 2006 | मनोरंजन गोविंदा-दाऊद के टेप पर विवाद20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस गोविंदा की पत्नी, बच्चे दुर्घटना में घायल16 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस नाइक के विरुद्ध 'छोटे मियाँ' उतरे मैदान में25 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस गोविंदा का ठुमका काँग्रेस के नाम21 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||