शनिवार, 11 मार्च, 2006 को 07:05 GMT तक के समाचार
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास मीरान शाह शहर में एक अभियान में लगभग 30 लोग मारे गए हैं.
सेना के अनुसार ये अभियान उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में चरमपंथियों के एक ठिकाने पर हमले के लिए चलाया गया था.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा है कि ज़मीनी सैनिकों की सहायता के लिए हेलिकॉप्टरों को भी शामिल किया गया था.
उन्होंने बताया कि सेना के पास ऐसी ख़ुफ़िया जानकारी पहुँची थी कि तालिबान समर्थक चरमपंथी वहाँ किसी बड़े हमले के लिए एक रिहाइशी परिसर में हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा कर रहे हैं.
शौकत सुल्तान ने बताया कि मारे गए लोग चरमपंथी थे जिनमें कई विदेशी थे. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वे किस देश के नागरिक थे.
पिछले सप्ताह भी इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और संदिग्ध तालिबान समर्थकों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
बताया गया है कि उस मुठभेड़ में लगभग 150 लोग मारे गए थे.
उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान और अल क़ायदा के समर्थकों को बाहर निकालने के लिए प्रवेश किया था.
हाल में संघर्ष एक सप्ताह पहले तब शुरू हुआ जब सैकड़ों तालिबान समर्थकों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के दो मुख्य शहरों, मीरान शाह और मीर अली, पर नियंत्रण करने के लिए वहाँ सुरक्षाबलों के मुख्यालय पर हमला कर दिया.