|
अमरीका की सार्क में दिलचस्पी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल का आधिकारिक रूप से अनुरोध किया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री मुर्शीद ख़ान ने बताया कि अमरीका के विदेश उपमंत्री जॉन गैस्टराइट ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान यह अनुरोध किया. अमरीकी विदेश उप मंत्री गुरुवार को अपनी दोदिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुँचे हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा,'' हमें अमरीका के सार्क के पर्यवेक्षक बनने पर कोई आपत्ति नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि सार्क के अन्य सदस्य भी इसका स्वागत करेंगे.'' बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया ने भी ऐसा ही अनुरोध किया था. ग़ौरतलब है कि इस समय सार्क की अध्यक्षता बांग्लादेश के पास है. अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेश सार्क की स्थाई समिति की एक बैठक आयोजित करेगा जिसमें पर्यवेक्षक देशों के नियम और शर्तें निर्धारित की जाएंगीं. स्थाई समिति में सदस्य देशों के विदेश सचिव होते हैं और यह बैठक 11 और 12 अप्रैल को ढाका में होगी. अधिकारियों का कहना है कि अमरीका और दक्षिण कोरिया के प्रस्तावों पर जुलाई में बातचीत होगी जब सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी. सार्क के सदस्य देशों में भारत, पाकिस्तान, मॉलदीव, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं. पिछले साल नवंबर में ढाका में आयोजित सार्क सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान को भी सदस्यता देने का फ़ैसला किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सार्क में भी छाया 'आतंकवाद' का मुद्दा12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत अब सार्क बैठक के लिए तैयार24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश से क़दम उठाने की अपील13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत के फ़ैसले से बांग्लादेश, पाक नाराज़02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सार्क शिखर सम्मेलन फिर स्थगित 02 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस तबाही के कारण सार्क सम्मेलन स्थगित30 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस सार्क देशों के लेखकों का सम्मेलन07 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||