|
रूस भारत को यूरेनियम बेचेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस भारत के दो परमाणु रिएक्टरों के लिए यूरेनियम बेचने पर राज़ी हो गया है. भारत ने अमरीका से यूरेनियम ख़रीदने का प्रस्ताव रखा था लेकिन अमरीका ने यूरेनियम बेचने से मना कर दिया था. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा है कि तारापुर रिएक्टर के लिए ईंधन का इंतज़ाम करना सुरक्षा मुद्दे के तहत आता है और इसलिए रूस क़ानूनी तौर पर यूरेनियम दे सकता है. नवतेज सरना ने कहा है कि परमाणु अप्रसार संधि के तहत रूस की कुछ बाध्यताएँ हैं. लेकिन तारापुर रिएक्टर का मामला सुरक्षा मुद्दे के तहत आने के चलते रूस भारत को यूरेनियम दे रहा है. परमाणु अप्रसार संधि के तहत उन देशों को परमाणु पदार्थ बेचे जाने पर पाबंदी है जिन्होंने संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. लेकिन असाधारण हालातों में ऐसा किया जा सकता है. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल फ़्रैदकोव 16 मार्च को भारत आ रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक रूस ने 45 देशों के समूह एनएसजी यानि न्यूक्लियर सप्लाइयर ग्रुप को बता दिया है कि वो भारत को यूरेनियम दे रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेश नीति पर मनमोहन की सफ़ाई14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ऑस्ट्रेलिया भारत पर प्रतिबंध जारी रखेगा13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका सहमति ऐतिहासिक क्यों?02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन तीन दिन के रूस दौरे पर04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारत अग्नि-3 का परीक्षण करेगा'17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस भारत के लिए वीटो अधिकार का समर्थन04 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारत रूस से युद्धपोत ख़रीदेगा20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||