|
जया के बाद अब अमर सिंह पर संकट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राज्यसभा से जया पार्टी की सदस्यता ख़त्म किए जाने की सिफ़ारिश के बाद अब समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की राज्यसभा सदस्यता पर भी मुश्किल आ सकती है. भारत के चुनाव आयोग ने पार्टी महासचिव अमर सिंह की सदस्यता रद्द करने की माँग करनेवाली एक याचिका पर उनको नोटिस भेजा है. वहीं चुनाव आयोग के फ़ैसले का विरोध कर रहीं जया बच्चन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण ली और अदालत से इस संबंध में स्पष्टीकरण की माँग की है. चुनाव आयोग ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की ही सांसद जया बच्चन की राज्यसभा सदस्यता को अयोग्य ठहराते हुए फ़ैसले को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था. आयोग ने जया बच्चन को इस आधार पर राज्यसभा के अयोग्य ठहराया कि वह उत्तर प्रदेश विकास निगम के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सांसद निर्वाचित हुईं थीं. अमर सिंह के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त बी बी टंडन ने पत्रकारों को बताया कि संविधान की धारा 102 और 103 के तहत अमर सिंह के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति के पास एक याचिका भेजी गई थी जिन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग की राय माँगी है. बी बी टंडन ने कहा,"चुनाव आयोग को संविधान के प्रावधानों के तहत काम करना है और इस बारे में राष्ट्रपति को अपनी राय से अवगत कराना है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है". समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमर सिंह ने कहा है कि उनके वकील आयोग के नोटिस का जवाब भेज देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें जया बच्चन की सदस्यता संकट में07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन राज्य सभा की उम्मीदवार12 जून, 2004 | भारत और पड़ोस नजमा हेपतुल्ला भाजपा की उम्मीदवार10 जून, 2004 | भारत और पड़ोस राज्यसभा चुनाव पर रोक हटी09 जून, 2004 | भारत और पड़ोस सदनों की बैठक हंगामे के बीच स्थगित10 जून, 2004 | भारत और पड़ोस निराश नहीं हैं युवा सांसद09 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||