BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 12:25 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
जया के बाद अब अमर सिंह पर संकट
 
अमर सिंह
अमर सिंह की सदस्यता ख़त्म करने के लिए राष्ट्रपति के पास एक याचिका भेजी गई थी
राज्यसभा से जया पार्टी की सदस्यता ख़त्म किए जाने की सिफ़ारिश के बाद अब समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की राज्यसभा सदस्यता पर भी मुश्किल आ सकती है.

भारत के चुनाव आयोग ने पार्टी महासचिव अमर सिंह की सदस्यता रद्द करने की माँग करनेवाली एक याचिका पर उनको नोटिस भेजा है.

वहीं चुनाव आयोग के फ़ैसले का विरोध कर रहीं जया बच्चन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण ली और अदालत से इस संबंध में स्पष्टीकरण की माँग की है.

चुनाव आयोग ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की ही सांसद जया बच्चन की राज्यसभा सदस्यता को अयोग्य ठहराते हुए फ़ैसले को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा था.

आयोग ने जया बच्चन को इस आधार पर राज्यसभा के अयोग्य ठहराया कि वह उत्तर प्रदेश विकास निगम के अध्यक्ष पद पर रहते हुए सांसद निर्वाचित हुईं थीं.

अमर सिंह के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त बी बी टंडन ने पत्रकारों को बताया कि संविधान की धारा 102 और 103 के तहत अमर सिंह के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति के पास एक याचिका भेजी गई थी जिन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग की राय माँगी है.

बी बी टंडन ने कहा,"चुनाव आयोग को संविधान के प्रावधानों के तहत काम करना है और इस बारे में राष्ट्रपति को अपनी राय से अवगत कराना है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है".

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमर सिंह ने कहा है कि उनके वकील आयोग के नोटिस का जवाब भेज देंगे.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
जया बच्चन की सदस्यता संकट में
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
राज्यसभा चुनाव पर रोक हटी
09 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
निराश नहीं हैं युवा सांसद
09 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>