|
वज़ीरिस्तान में भीषण संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ लगी सीमा पर सेना और क़बायली चरमपंथियों के बीच हुए भीषण संघर्ष में कई चरमपंथी मारे गए हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार अब तक लगभग 80 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जिनमें से अधिकतर तालेबान समर्थक चरमपंथी है और तीन फ़ौजी है. सुरक्षाबलों और तालिबान समर्थक क़बायली चरमपंथियों के बीच ये लड़ाई उत्तरी वज़ीरिस्तान में मिरान शाह नामक इलाक़े में हुई. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह विद्रोहियों ने एक सैनिक चौकी पर हमला कर दिया जिसके बाद झड़प शुरू हुई और बढ़ती गई. विद्रोहियों ने मिरान शाह में अर्धसैनिक बल के मुख्याल पर भी हमला करने की कोशिश की.
इस झड़प से पहले इसी सप्ताह सेना ने इसी इलाक़े के एक गाँव में अल क़ायदा के संदिग्ध शिविर पर धावा बोला था. सेना का कहना है कि उस हमले में 45 लोग मारे गए थे. अफ़ग़ानिस्तान पर 2001 में अमरीका की अगुआई में हुए हमले के बाद तालिबान और अल क़ायदा के चरमपंथी भागकर उत्तरी वज़ीरिस्तान में छिप गए थे. पाकिस्तान सरकार ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में हज़ारों सैनिकों को तैनात कर रखा है. शनिवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में हमले की ख़बर ऐसे समय आई है जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पाकिस्तान के दौरे पर थे. बुश ने अपने दौरे में कहा कि अमरीका चरमपंथियों के साथ संघर्ष में पाकिस्तान के साथ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तानः एक 'युद्धक्षेत्र' 04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 45 'चरमपंथी' मारे गए02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान सीमा पर पाकिस्तानी हमला01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में संघर्ष, 21 मरे10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||