BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 23 फ़रवरी, 2006 को 16:51 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अमरीका से नाराज़ हैं कश्मीरी मुसलमान
 

 
 
कश्मीर में विरोध
कश्मीरी मुसलमानों का ग़ुस्सा अमरीका पर है
इराक़ के अल अस्करी मज़ार में बम धमाके के ख़िलाफ़ भारतीय कश्मीर के अनेक शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

इनमें हज़ारों की संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. हर जगह प्रदर्शनकारियों ने अमरीका को अपने ग़ुस्से का निशाना बनाया. वे अमरीका के विरुद्ध नारे लगा रहे थे.

ये इराक़ में शिया समुदाय की प्रतिक्रिया के बिलकुल ख़िलाफ़ था जहाँ अब तक कम से कम पचास सुन्नी मुसलमानों को मार दिया गया है.

कश्मीर घाटी में शिया मुसलमानों की अच्छी ख़ासी तादाद है हालाँकि वहाँ सुन्नी मुसलमान बहुमत में हैं.

संबंध सदभावनापूर्ण

कभी-कभी यहाँ सुन्नी-शिया फ़साद भी हुए हैं लेकिन कुल मिलाकर दोनों समुदायों के बीच संबंध शांतिपूर्ण रहे हैं.

कश्मीर में विरोध
विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया

यहाँ तककि पाकिस्तान में आए दिन जो हिंसा होती है उसका भी यहाँ कोई असर देखने में नहीं आता.

इसके कई कारण हैं. एक मुख्य कारण यह है कि कश्मीर के शिया समुदाय का अधिकतर झुकाव ईरान की ओर है और वे ईरान से ही प्रेरणा लेते हैं.

कोई आश्चर्य नहीं कि कश्मीरी शिया मुसलमान भी अमरीका को शत्रु मानते हैं.

आजकल तो उनमें अमरीका के प्रति ज़्यादा ही ग़ुस्सा है क्योंकि अमरीका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके ख़िलाफ़ महाज़ खोल दिया है.

सरकारी स्तर पर अमरीका की मुस्लिम देशों के प्रति नीति जो भी हो, आम मुसलमान अमरीका से नफ़रत करता है या कम से कम बेज़ार ज़रूर है.

सुन्नी हों या शिया, सब का ये विचार है कि अमरीका ने इराक़ पर क़ब्ज़ा किया हुआ है और वह मुस्लिम देशों पर धौंस जमाता है.

शायद यह भावना भी मुसलमानों के एकजुट होने में सहायक रही है.

यह उल्लेखनीय है कि इराक़ में अल-अस्करी मज़ार पर विस्फोट के बाद भी ईरान के राष्ट्रपति ने नई फ़लस्तीनी सरकार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अल हादी और अल अस्करी मज़ार
22 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा, आपात बैठक
23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>