गुरुवार, 12 जनवरी, 2006 को 16:06 GMT तक के समाचार
श्रीलंका में सेना का कहना है कि देश के उत्तर में स्थित वावूनिया ज़िले में हुए एक धमाके में नौ नाविकों की मौत हो गई है. सात अन्य नाविक घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने इस धमाके के लिए 'आतंकवादियों' को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक सैनिक प्रवक्ता ने बताया कि ये नाविक एक बस में सफ़र कर रहे थे तभी ये बस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई.
पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका में सैनिकों पर हमलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है और आशंका ये जताई जा रही है कि देश में सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच हिंसा में तेज़ी आ सकती है.
श्रीलंका के सैनिक प्रवक्ता प्रसाद समरसिंघे ने बीबीसी को बताया कि वावूनिया के निकट मन्नार इलाक़े में हुआ. आठ नाविकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक नाविक की मौत बाद में हुई.
हमले
सात नाविक घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. दिसंबर से अभी तक श्रीलंका के सैनिकों पर छह हमले हुए हैं. इन हमलों में 70 सैनिकों और नाविकों की मौत हुई है.
कोलंबो से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है.
एलटीटीई का दावा है कि इस दौरान 40 से ज़्यादा तमिल भी मारे गए हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का कहना है कि वे संघर्ष विराम को लेकर प्रतिबद्ध हैं लेकिन उन्होंने एलटीटीई पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
गुरुवार को ही एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सरकार और तमिल विद्रोहियों- दोनों से अपील की थी कि वे हत्या और अपहरण रोकें.