BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 25 जनवरी, 2006 को 15:37 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
राजनीतिज्ञ युवाओं के आदर्श बनें: राष्ट्रपति
 
राष्ट्रपति कलाम
राष्ट्रपति कलाम ने राजनीतिज्ञों से आदर्श स्थापित करने को कहा
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा है कि संसद सदस्य युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करें.

भारत के 57 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति कलाम ने कहा कि न्यायपालिका और क़ानून लागू करनेवाली एजेंसियाँ ग़रीब लोगों की सेवा करें.

राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे विकास की राजनीति करें. उनका कहना था कि लोगों को विकसित देश में रहने की अभिलाषा है और यह उनका अधिकार भी है.

उन्होंने पारदर्शी जीवन की ज़रूरत पर बल दिया. उनका कहना था कि हर व्यक्ति को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ईमानदारी, सच्चाई और सहनशीलता का परिचय देना चाहिए. इससे राजनीतिक नेतृत्व का क़द भी बढ़ेगा.

 हमारे 54 करोड़ युवाओं को हमारे सांसदों की हर गतिविधि में महान नेताओं की झलक दिखाई देनी चाहिए. वे उनके आदर्श बन जाएं ताकि वे राजनीति में बदलाव लाएँ
 
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम

उन्होंने कहा,'' हमारे 54 करोड़ युवा जो 25 साल से कम उम्र के हैं, उन्हें हमारे सांसदों की हर गतिविधि में महान नेताओं की झलक दिखाई देनी चाहिए. वो उनके आदर्श बन जाएँ ताकि वे हमारी राजनीति में बदलाव लाएँ.''

राष्ट्रपति की ये बातें हाल में सवाल के बदले धन लेने के में फंसे सांसदों के मामले के संदर्भ में महत्वपूर्ण हैं.

विकास की राजनीति

राष्ट्रपति कलाम ने विकास की राजनीति पर खासा ज़ोर दिया. उनका कहना था कि सभी दलों को इसको अपनाना चाहिए और सभी का लक्ष्य यही होना चाहिए ताकि ग़रीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोगों को इससे ऊपर लाया जा सके.

 हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि एक अरब से ज़्यादा लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सपना साकार हो सके
 
राष्ट्रपति कलाम

उन्होंने सभी युवाओं के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण आवश्यक करने को कहा. उनका कहना था कि इससे युवाओं में अनुशासन आएगा.

उन्होंने कहा कि देशभर में फैली एजेंसियों के प्रयास उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि हम विकास के सही रास्ते पर चल रहे हैं और 2020 से पहले भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदल देंगे.

राष्ट्रपति कलाम ने कहा कि हर बदलाव अपने साथ कुछ ज़िम्मेदारियाँ लेकर आता है. इसलिए हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि एक अरब से ज़्यादा लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सपना साकार हो सके.

उन्होंने अपने भाषण में कई बातें छोटी छोटी कहानियों और किस्से सुनाए. साथ ही बच्चों के उन सवालों का भी ज़िक्र किया जो उनसे पूछे गए थे.

उन्होंने अपने भाषण में वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा और नैतिकता पर खासा बल दिया.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
रोज़गार और स्वास्थ्य पर ज़ोर
25 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>