http://www.bbcchindi.com

सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 12:14 GMT तक के समाचार

किसने कितने रुपए की घूस ली

एक टेलीविज़न चैनल ने एक वीडियो टेप का प्रसारण किया गया है जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को संसद में प्रश्न पूछने के लिए घूस लेते दिखाया गया है.

इन 13 सांसदों में छह भारतीय जनता पार्टी के, तीन बहुजन समाज पार्टी के, एक-एक सांसद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के हैं.

टीवी चैनल 'आजतक' ने मीडिया कंपनी 'कोबरा पोस्ट' के साथ मिलकर यह ख़ुफ़िया रिकॉर्डिंग की है. इसे चैनल ने 'ऑपरेशन दुर्योधन' का नाम दिया है.

टेलीविज़न चैनल के अनुसार सांसदों ने दोनों सदनों में सवाल उठाने के लिए 15 हज़ार से एक लाख दस हज़ार तक की राशि घूस में ली और इसे कैमरे में क़ैद कर लिया गया.

जो राशि ली उसकी सूची इस प्रकार है :

किसने ली कितनी घूस