BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
राजनाथ संभालेंगे भाजपा की कमान?
 
राजनाथ सिंह
पर्यवेक्षक मानते हैं कि राजनाथ सिंह की साफ़ छवि उनके पक्ष में जा सकती है
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के दिसंबर में पद छोड़ने से पहले ही इस चर्चा ने ज़ोर पकड़ा है कि नया भाजपा अध्यक्ष कौन होगा.

शनिवार को समाचार माध्यमों में भाजपा नेता राजनाथ सिंह के नाम पर सहमति हो जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन भाजपा नेताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की.

भाजपा नेताओं का कहना था कि इस बारे में फ़िलहाल विचार-विमर्श हो रहा है लेकिन कोई अंतिम फ़ैसला नहीं हुआ है.

भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक्वी ने तो यहाँ तक कहा, "इस समय कोई प्रस्तावित नाम नहीं है. मुंबई में 26 दिसंबर को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी, फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, फिर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और तब ही स्पष्ट होगा की नेता कौन होगा."

 इस समय कोई प्रस्तावित नाम नहीं है. मुंबई में 26 दिसंबर को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी, फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, फिर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और तब ही स्पष्ट होगा की नेता कौन होगा
 
मुख़्तार अब्बास नक्वी

महत्वपूर्ण है कि शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा नेताओं की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं से मुलाकात हुई थी.

आडवाणी का कहना था कि इस बारे में कोई अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है और पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि वे अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और दोबारा ये पद नहीं संभालना चाहेंगे.

उधर वरिष्ठ पत्रकार और भाजपा मामलों के जानकार प्रदीप कौशल का कहना था कि राजनाथ सिंह के बारे में भी जानकारी भाजपा के कुछ नेताओं के माध्यम से ही आई थी.

उनका कहना था कि आरएसएस और वरिष्ठ भाजपा नेताओं का मानना था कि यदि दिसंबर में भाजपा सम्मेलन से पहले नेतृत्व के बारे में अनिश्चितता बनी रहती है तो सम्मेलन के दौरान मीडिया का पूरा ध्यान इस ओर ही लगा रहेगा.

उनका कहना था कि ताज़ा जानकारी को इस संदर्भ में देखना चाहिए.

प्रदीप कौशल का मानना था कि यदि राजनाथ को ही पार्टी कमान सौंपी जाती है तो इसका कारण होगा उनका अन्य नेताओं के मुकाबले में युवा होना, साफ़ छवि होना, विचारधारा की दृष्टि से उनका आरएसएस के मापदंडों पर खरा उतरना और छत्तीसगढ़ और झारखंड में उनका पार्टी को विजय दिलाना.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
आरएसएस अड़ा, भाजपा में दरार
09 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
नेतृत्व का संकट जारी, बैठक टली
09 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
आडवाणी लौटे, बयान पर क़ायम
06 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>