|
उमा भारती भाजपा से निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश में नेतृत्व के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के ख़िलाफ़ खुलकर खड़ी उमा भारती को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी पाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक के बाद उमा भारती को तीन दिन का नोटिस भी जारी किया गया है कि क्यों न उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. उमा भारती को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय देने का फ़ैसला किया गया है. संवाददाताओं का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने इस बात के पर्याप्त संकेत दे दिए हैं कि नोटिस की औपचारिकता पूरी होने के बाद पार्टी उमा भारती को भाजपा से निष्कासित भी कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा संसदीय बोर्ड ने शनिवार को जब शिवराज सिंह को बाबूलाल गौर की जगह मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया तो उमा भारती खुलकर इसके ख़िलाफ़ आ गईं थीं. इसके बाद जब भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई तो उमा भारती के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ किया. उमा भारती अपने 13 विधायकों सहित बैठक से बाहर आ गईं थीं.
इसके बाद मध्यप्रदेश भाजपा की अनुशासन समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत छह नेताओं को निलंबित कर दिया था और 13 विधायकों को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी किया है. उमा भारती पर मंगलवार को इसलिए कार्रवाई नहीं की जा सकी थी क्योंकि वे पार्टी की महासचिव बना दी गई थीं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर संसदीय बोर्ड ही कार्रवाई कर सकता है. संसदीय बोर्ड की बैठक संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी महासचिव अरुण जेटली ने कहा, "उमा भारती ने जो आचरण किया और दो बयान दिए हैं उसे संसदीय बोर्ड की जानकारी में लाया गया और संसदीय बोर्ड का मत था कि यह सब पार्टी विरोधी गतिविधियों में आता है." अरुण जेटली ने कहा, "संसदीय बोर्ड ने उमा भारती को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने और एक कारण बताओ नोटिस जारी करने का फ़ैसला किया है." उन्होंने बताया कि उमा भारती को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है कि क्यों ने उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न कर दिया जाए. पार्टी महासचिव जेटली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी कार्रवाई की गई है वह पार्टी संविधान के अनुरुप है. उन्होंने बताया कि उमा भारती को भेजे जा रहे नोटिस में इसका पूरा विवरण दर्ज है कि उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों की जा रही है. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रमोद महाजन और अरुण जेटली तक पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के बयान से यह पहले ही स्पष्ट हो गया था कि उमा भारती के ख़िलाफ़ पार्टी कड़ा रुख़ अपनाने जा रही है. हालांकि अनुशासनहीनता के आरोपों का खंडन करते हुए नाराज़ भाजपा नेता उमा भारती ने पहले ही कह दिया है कि वे ही भाजपा हैं और उन्हें पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता. भोपाल में हंगामे के बाद उमा भारती भोपाल से अयोध्या तक पदयात्रा पर रवाना हो चुकी हैं और अभी उनकी प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें लड़ाई विचारधारा की - उमा भारती30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस शिवराज ने अकेले शपथ ली29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मैं ही असली भाजपा हूँ - उमा भारती29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पार्टी के फ़ैसले से उमा भारती नाराज़28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चापलूसी, जोड़तोड़ पार्टी का हिस्सा'28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस गौर ने आडवाणी को इस्तीफ़ा भेजा27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश भाजपा में विवाद गहराया17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||